प्रयागराज, दिसम्बर 11 -- प्रयागराज। फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र में प्रयागराज एयरपोर्ट से लगातार घटती उड़ानों की संख्या पर चिंता जताई है। उन्होंने संसद में कहा कि वर्तमान में पुणे, कोलकाता और देहरादून की सीधी उड़ानें बंद होने से नागरिकों, व्यापारियों, छात्रों तथा श्रद्धालुओं को भारी असुविधा हो रही है। सांसद ने कहा कि 3 जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले में 15 से 20 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, ऐसे में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि कृषि उड़ान योजना के तहत कार्गो उड़ानों में वृद्धि की जाए, रात में लैंडिंग की समुचित व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित हो, चार्टर्ड प्लेन संचालन की क्षमता बढ़ाई जाए और नियमित उड़ानों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की जाए। सांसद ने कहा ...