संभल, मार्च 5 -- प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष पहल की गई है, जो किसी कारणवश वहां स्नान करने नहीं जा सके। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में गंगाजल भेजने की योजना के तहत मंगलवार को मुरादाबाद के दमकल कर्मी चन्दौसी पहुंचे और शहर के प्रमुख मंदिरों में गंगाजल का वितरण किया। सोमवार को मुरादाबाद के दमकल कर्मी रवि कुमार शर्मा व वाहन चालक ओमेंद्र कुमार करीब 2,500 लीटर गंगाजल लेकर चन्दौसी पहुंचे। तहसील परिसर में पहुंचे दमकल वाहन का तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह ने पूजा-अर्चना कर स्वागत किया। इसके बाद शहर के मंदिर रायसत्ती मंदिर, शिव मंदिर सुभाष रोड, फव्वारा चौक स्थित सरस्वती मंदिर, सीता रोड स्थित मूंछो वाले शिव मंदिर, बगिया वाली देवी मंदिर, गणेश मंदिर, रामबाग, बड़ा महादेव, मिलक मंदिर, मौलागढ़ शिव मं...