संभल, मार्च 5 -- प्रयागराज से प्रत्येक जनपद में गंगाजल आने का सिलसिला बना हुआ है। मंगलवार को मुरादाबाद के दमकल कर्मी गंगाजल लेकर चन्दौसी पहुंचे। जिसका शहर के मंदिरों में वितरण किया गया। जो लोग प्रयागराज जाकर महाकुंभ पर स्नान नहीं कर पाए है। उनके लिए प्रदेश सरकार ने अनोखी पहल की है। हर बड़े शहर में दमकल कर्मी जल लेकर पहुंच रहे है। जिससे लोग इसको पानी में डालकर स्नान कर सकें। सोमवार को मुरादाबाद के दमकल कर्मी रवि कुमार शर्मा व वाहन चालक ओमेंद्र कुमार करीब 25 सौ लीटर गंगाजल लेकर तहसील पहुंचे। जहां तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह ने पूजा अर्चना की। इसके बाद शहर के मंदिर रायसत्ती मंदिर, शिव मंदिर सुभाष रोड, फव्वारा चौक स्थित सरस्वती मंदिर, सीता रोड स्थित मूंछो वाले शिव मंदिर, बगिया वाली देवी मंदिर, गणेश मंदिर, रामबाग, बड़ा महादेव, मिलक मंदिर, मौल...