प्रयागराज, मार्च 1 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के बाद हवाई यात्रा से प्रयागराज आने वाले यात्रियों की अपेक्षा जाने वाले यात्रियों की संख्या दोगुना है। 27 फरवरी को प्रयागराज एयरपोर्ट पर शेड्यूल के 57 विमानों का आगमन हुआ और इतने ही विमानों ने उड़ान भरीं। वहीं नॉन शेड्यूल की 12 चार्टर प्लेन से 33 यात्री आए और चार्टर प्लेन से 40 यात्रियों ने दूसरों शहरों के लिए उड़ान भरी। शेड्यूल विमानों में इंडिगो की 18, एलाइंस एयर की तीन, अकासा की दो, स्पाइस जेट की 16, एयर इंडिया की 16 और स्टार एयर की दो फ्लाइटों से 5684 यात्रियों का प्रयागराज एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। वहीं इतने ही विमानों से 9261 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी। इस तरह दूसरे शहरों में जाने वाले यात्रियों की संख्या लगभग दोगुनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...