सासाराम, फरवरी 25 -- शिवसागर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर मंगलवार की दोपहर कार ने रोड किनारे खड़ी टैंक लॉरी में टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मी प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे थे। घटना घोरघट पेट्रोल पंप के आगे हुई है। बताते हैं कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस और एनएचएआई के एबुलेंस को सूचित किया। लोगों की सहायता से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया। इसके बाद इन्हे पीएचसी शिवसागर ले जाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद तीनों घायलों को रेफर कर दिया गया। घायलों आरोती ब्रह्मचारी (71), रानी कसमारा (45) व पीबीथ कसमरा (52) शामिल हैं। सभी पश्चिम बंगाल के हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर...