प्रयागराज, नवम्बर 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय रेलवे बोर्ड ने कैटरिंग पॉलिसी 2017 में बड़ा संशोधन करते हुए अब प्रमुख स्टेशनों पर प्रीमियम ब्रांड फूड आउटलेट खोलने की अनुमति दे दी है। रेलवे के नए आदेश के बाद उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के प्रमुख स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, झांसी और टूंडला पर जल्द ही मैकडोनाल्ड, केएफसी, पिज्जा हट, बास्किन रॉबिंस, बीकानेरवाला और हल्दीराम जैसे बड़े ब्रांड दिखाई दे सकते हैं। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को बेहतर खानपान सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रीमियम ब्रांड कैटरिंग आउटलेट को कैटरिंग नीति में चौथी श्रेणी के रूप में शामिल किया है। अब तक स्टेशनों पर केवल पेय पदार्थ, स्नैक्स और हल्के नाश्ते के स्टॉलों की अनुमति थी। रेलवे बोर्ड के अनुसार प्रीमियम ब्रांड आउटलेट का आवंटन ई-ऑक्शन पॉ...