बेगुसराय, जनवरी 31 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान गीता धाम फतेहा ठाकुरबाड़ी के महामंडलेश्वर महंत रामसुमिरन दास जी के शिष्य आत्माराम दास जी महाराज को महाकुंभ के सप्त ऋषि अखाड़े का महंत बनाया गया है। उनकी ताजपोशी प्रयागराज अखाड़ा परिषद के कई महंतों के अलावा हनुमानगढ़ी अयोध्या के श्रीमहंत राजू दास जी महाराज, महामंडलेश्वर रामसुमिरन दास जी महाराज, सूजा मठ के महंत श्री शंकर दास जी महाराज आदि ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच विधि- विधान के साथ की है। वर्तमान में गीता धाम फतेहा के श्रीमहंत राम सुमिरन दास जी व अन्य साधु संत प्रयागराज के महाकुंभ में सेक्टर 21 जगदीश पथ में अपना खालसा चला रहे हैं। खालसा में ठहरे फतेहा निवासी संजय कृष्ण बाबा ने बताया कि आत्माराम दास जी की ताजपोशी बैंड-बाजे के बीच अखाड़ा परिषद के साधु संतों...