प्रयागराज, दिसम्बर 13 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रयागराज देवताओं का राजा है और यह सनातन संस्कृति का जीवंत केंद्र है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में माघ मेला 2026 भव्य स्वरूप में आयोजित होगा, जिसमें गांव-गांव से श्रद्धालु मां गंगा के पावन संगम में स्नान के लिए आएंगे। अश्विनी चौबे ने जातिवाद को आतंकवाद से भी खतरनाक बताते हुए कहा कि जातिगत बंधनों को तोड़ना ही सनातन धर्म का मूल है। उन्होंने 2047 तक भारत को विश्वगुरु बनाने के संकल्प की बात कही। वंदे भारत ट्रेन से प्रयागराज पहुंचे अश्विनी चौबे का स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में प्रमुख लोगों से भेंटकर मेजा में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...