प्रयागराज, मार्च 15 -- उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में होने वाले ब्रिज संख्या 110 के निर्माण कार्य के कारण मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण कई ट्रेनों को रद्द और उनके मार्ग में परिवर्तित किया है। इस दौरान प्रयागराज से जुड़ी कई ट्रेनें भी रद्द की गई हैं। कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। ट्रेन नंबर 54101/04101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज और 54102/04102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम 20 मार्च से 30 अप्रैल 2025 तक रद्द रहेगी। प्रयागराज होकर गुजरेंगी ये ट्रेनें ट्रेन नंबर 12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम अपने परिवर्तित मार्ग अयोध्या धाम-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल जाएगी। इसी तरह 12521 बरौनी-एर्णाकुलम, 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद, 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर, 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर, 15065 गोरखपुर-पनवेल, 150...