प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज। प्रयागराज के दारागंज स्थित संगम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही रिटायरिंग रूम की सुविधा मिलने जा रही है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अधीन इस स्टेशन पर जून के पहले सप्ताह से रिटायरिंग रूम शुरू किए जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रिटायरिंग रूम का निर्माण कार्य पहले ही पूरा कर लिया गया था, लेकिन महाकुंभ के कारण इसे आम यात्रियों के लिए खोलने की अनुमति नहीं दी गई। उस दौरान यह सुविधा बाहर से ड्यूटी पर आए रेलकर्मियों के लिए आरक्षित रही फिलहाल स्टेशन पर कुछ मामूली कार्य बाकी हैं, जिनमें प्रमुख रूप से पाइपलाइन की मरम्मत शामिल है। यह कार्य मई माह में ही पूरा कर लिया जाएगा। रिटायरिंग रूम स्टेशन की मुख्य इमारत के प्रथम और द्वितीय तल पर बनाया गया है। यहां कुल 12 कमरे हैं और साथ ही एक डॉरम...