प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज। हाथों में लाठी-डंडा व हॉकी लेकर जुलूस निकालने वाले 7073 गैंग में युवाओं की बढ़ती फौज पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच व पूछताछ में तीन युवकों के गैंग के संचालन करने का मामला सामने आया है। बीते रविवार को 50-60 की संख्या में युवाओं की टोली ने जुलूस निकालकर गैंग के विस्तार के लिए प्रचार किया था। फिलहाल पुलिस ने नौ सदस्यों का चालान करने के साथ ही तीन बाइक को सीज कर दिया है। पुलिस की मानें, तो तीन युवकों ने गैंग 7073 की शुरुआत कर पहले सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया। युवाओं को जोड़ने के साथ ही किसी भी समस्या पर सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर पहुंचने तक का दावा किया गया। गैंग में प्रयागराज के अलावा कौशाम्बी व प्रतापगढ़ के युवाओं को भी बढ़ी संख्या में जोड़ा गया है। इसके तहत हिन्दू हॉस्...