संतकबीरनगर, जनवरी 16 -- राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र कटया ग्राम पंचायत में ग्रामीण बस के माध्यम से प्रयागराज स्थित संगम तट पर स्नान करने एवं श्रीराम नगरी का दर्शन करने के लिए रवाना हुए। गुरुवार को सायं ग्रामीणों के साथ बस से रवाना हुए पूर्व प्रधान राम प्रसाद चौधरी ने बताया कि संगम स्नान हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है, लेकिन आर्थिक तंगी और साधनों के अभाव में वहां तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एक बस की व्यवस्था की गई है, जिससे क्षेत्र के श्रद्धालु आसानी से संगम तट पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। वापसी अयोध्या में श्री राम का दर्शन होगा। बस यात्रा के दौरान आवश्यक सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान हरिश्चंद्र चौधरी, राम सुमेर, कुबेर, विमला देव...