प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज। शहर के तमाम इलाकों में अवैध निर्माण तेजी से जारी है। इस रोकने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से लागतार अभियान चलाया जा रहा है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जोन एक में अवैध निर्माणों को सील करने के लिए अभियान चलाया। पीडीए की टीम ने जोन एक में अवैध निर्माणों को सील कराया। इस दौरान गयासुद्दीनपुर में सुशीला, राधेश्याम, मंजू देवी विष्णुपुरी में राधा सिंह, मरियाडीह में अजय सिंह, अभिषेक सिंह के अवैध निर्माण को सील किया गया। अफसरों का कहना है कि अब इस प्रकार का अभियान लगातार चलाया जाएगा। अगर किसी ने फिर अवैध निर्माण किया तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...