गंगापार, नवम्बर 7 -- प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बन रहे खुले नाले के निर्माण कार्य को नगर पंचायत प्रशासन ने शुक्रवार को रोक दिया। प्रशासन के अनुसार, नाला बिना अनुमोदन एवं उचित सुरक्षा मानकों के बनाया जा रहा था, जिससे राहगीरों और आसपास के दुकानदारों को असुविधा हो सकती थी।नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पद्मजा मिश्रा ने बताया कि हाईवे के किनारे खुले नाले का निर्माण सार्वजनिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं है। खुले नाले से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है और बरसात के समय यह संक्रमण फैलाने का कारण भी बन सकता है। प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया है। स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि खुले नाले से न केवल बदबू और गंदगी फैलती, बल्कि यातायात भी बाधित होता। इ...