शामली, जनवरी 30 -- माघ मास कथा मे प्रयागराज मे मौनी अमावस्या अमृत स्नान से पूर्व भगदड मे मारे गये श्रद्धालुओ को श्रंद्धाजली दी गई । तत्पचात कथा प्रारमम्भ हुई जिसमे कथा व्यास ने ईष्वर की महिमा का वर्णन किया। जलालाबाद के गीताभवन मे माघ मास कथा मे प्रयागराज मे मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान से पूर्व भगदड मचने के चलते 30 श्रद्धालुओ की दर्दनाक मौता हो गई थी बडी संख्या मे श्रद्धालु घायल हुए। मृतको को भगवान नारायण के श्री चरणो मे स्थान मिले इसके लिए उन्हे नम आंखो से श्रद्धांजली दी गई जिसके बाद कथा व्यास ने भगवान नारायण की महिमा का वर्णन किया । जिसके बाद कथा को विराम देते हुए आरती की गई । कथा मे देवेन्द्र शर्मा, सुन्दर श्याम, राजकुमार रूहंेला, शोभाराम , गौरव, राजेंद्र भगत, महेश नायक, बाबूराम नायक,, प्रमोद मित्तल, राजेंद्र प्रसाद, रवी शर्मा, समते...