प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज। बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक व संगीतकार अभिजीत घोषाल मंगलवार को अपने शहर प्रयागराज पहुंचे। वे एयरपोर्ट से सीधे अपनी मां समान मौसी डॉ. शांति चौधरी के कर्नलगंज स्थित आवास प्रभा कुंज गए। आवास पर पहुंचते ही उन्हें एक खुशखबरी मिली कि खाटू श्याम के दरबार में मंगलवार की सुबह टी-सीरीज की ओर से उनका भगवान शिव को समर्पित भजन डमरू बजाए रिलीज हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज मेरी नसों में बसा हुआ है। यहां बचपन से लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला है। जिसने मुझे मुकाम पर पहुंचाया है। गायक ने बताया कि बॉलीवुड के साथ ही मौलिक भजनों से सजे कार्यक्रम 'भजन प्रवाह' की 75 से अधिक प्रस्तुतियां दे चुका हूं। जिसमें काशी विश्वनाथ मंदिर, प्रभु श्रीराम मंदिर अयोध्या, मां वैष्णो देवी, इस्कॉन...