प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम शहरी विधानसभा क्षेत्रों में गति नहीं पकड़ पा रहा है, जिससे अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। चार नवंबर से शुरू हुए अभियान के बावजूद, शहर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों- इलाहाबाद उत्तर, दक्षिण और पश्चिम- में अब तक 50% फॉर्म भी जमा नहीं हो सके हैं। इस धीमी प्रगति का मुख्य कारण इन क्षेत्रों में 'बोगस' मतदाताओं की अधिक संख्या को माना जा रहा है। 'बोगस' मतदाता वे हैं जो या तो दूसरे जिले में स्थानांतरित हो गए हैं, मृत हो चुके हैं, या डुप्लीकेट वोटर हैं। प्रयागराज को 'बाबुओं का शहर' कहा जाता है, जहां नौकरीपेशा लोगों के तबादले के बाद भी उनका नाम पुरानी सूची में बना रहता है, लेकिन एसआईआर से अब यह सच्चाई सामने आ रही है। इस समस्या से निपटने और प्रपत्र जमा करने की गति ब...