बरेली, फरवरी 23 -- प्रयागराज कुंभ मेला जाने वाली भीड़ की कमी देखी जा रही है। दो दिनों से बरेली जंक्शन पर नार्मल भीड़ के चलते रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। अचानक ने प्रयागराज के जनरल टिकट की बिक्री 50 प्रतिशत पहुंच गई है। हालांकि अभी 26 फरवरी को महाकुंभ का अंतिम स्नान के चलते 24 और 25 फरवरी को भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए विशेष अलर्ट रखने को कहा गया है। बरेली से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की अधिक भीड़ मुगलसराय और त्रिवेणी एक्सप्रेस में अधिक होती है। शनिवार से अचानक प्रयागराज के जनरल टिकट की बिक्री आधी ही रह गई है। शनिवार को 984 ही बिक्रे। रविवार को टिकट बिक्री 929 ही रह गई, जबकि पिछले अन्य दिनों में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यह भीड़ करीब तीन गुनी होती थी। शनिवार से अचानक भीड़ कम होने से रेलवे अघिकारियों ने राहत की सांस ल...