आगरा, नवम्बर 9 -- खेल विभाग की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर 19 नवंबर को प्रयागराज में 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का आयोजन पुरुष एवं महिला वर्ग में होगा। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि दौड़ की कुल दूरी 42.195 किमी होगी। मैराथन का शुभारंभ प्रातः 6.30 बजे ऐतिहासिक स्थल आनंद भवन से होगा। कंपनी बाग में मैराथन समाप्त होगी। विजेता को दो लाख, द्वितीय स्थान वाले को एक लाख, तृतीय स्थान वाले को 75 हजार रुपये पुरस्कार मिलेगा। 11 सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले धावकों को 10-10 हजार का नकद पुरस्कार मिलेगा। प्रतिभाग के इच्छुक धावक 17 नवंबर तक अपनी एंट्री करा दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...