प्रयागराज, जून 4 -- प्रयागराज। आगामी दिनों में गंगा दशहरा, बड़ा (बुढ़वा) मंगल, बकरीद, मोहर्रम सहित अन्य त्योहार और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए जिले में तीन से 15 जून तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डॉ. अजय पाल शर्मा ने निषेधाज्ञा जारी करते हुए सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि सांप्रदायिक संवेदनशीलता के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों के कानून व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने की संभावना है। त्योहारों के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...