जौनपुर, अप्रैल 7 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठुकराई गुट) की बैठक रविवार को टीडी इंटर कालेज में जिलाध्यक्ष तेरस यादव की अध्यक्षता की गई। प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि 11 और 12 अप्रैल को केपी कम्यूनिटी सेन्टर प्रयागराज में होने वाला प्रादेशिक सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। जिसमें शिक्षक समस्याओं एवं शिक्षा के उन्नयन पर गहन चिंतन की जाएगी। प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह ने सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों की संख्या और उनके साधन की मानिटरिंग की। कहा कि अधिक से अधिक शिक्षक सम्मेलन में प्रतिभाग करें। प्रदेश मंत्री डा. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षक संघठन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। जनपद के शिक्षकों का आह्वान किया कि प्रयागराज में होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। जिलाध्यक्ष ए...