प्रयागराज, अक्टूबर 19 -- दिवाली की पूर्व संध्या पर प्रयागराज में आदसा हो गया। दिवाली की खरीददारी कर रहे लोगों को एक जगुआर कार ने कई लोगों को कुचल दिया। जगुआर ने दो कारों को भी टक्कर मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हादसे में चार लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के लोगों ने लोगों ने कार चालक को पीटकर पीट दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में लिया। तब जाकर कार चालक की जान बची। घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर इलाके की है। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम दिवाली को लेकर लोग बाजारों में खरीददारी करने के लिए पहुंचे थे। सड़क किनारे लगी मिठाई, लावा, फूलों की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ थी। इस दौरान झलवा से चकिया की तरफ जा रही एक जगुआर कार अनियंत्रित हो गई ...