प्रयागराज, नवम्बर 23 -- रेलवे इंजीनियर के डॉक्टर बेटी की शादी में 45 लाख की चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जार्जटाउन क्षेत्र के पंखुड़ी गार्डन में शादी समारोह से गहनों और रुपयों से भरा बैग चोरी होने की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद है। एक युवक बैग को लेकर जाते दिख रहा है। इंजीनियर के भाई ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लीडर रोड स्थित रेलवे कॉलोनी निवासी संजीव सिंह रेलवे में इंजीनियर हैं और एनसीआर में तैनात हैं। शनिवार को उनकी डॉक्टर बेटी शैली सिंह की शादी थी। मेडिकल चौराहे के समीप स्थित पंखुड़ी गार्डन में शादी समारोह चल रहा था। गहनों और रुपयों वाला बैग संजीव सिंह के अधिवक्ता भाई शीतल सिंह के पास था। उनकी तहरीर के मुताबिक रात लगभग सवा दस बजे मेहमानों को अटेंड करते समय उन्होंने बैग को पास ही एक कुर्सी पर रख दिया था। कुछ सेकंड बाद ही उनक...