प्रयागराज, नवम्बर 27 -- पंजाब के रिटायर डीजीपी के साथ प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन के समय पुलिसकर्मी द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है। रिटायर डीजीपी शशिकांत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'एक्स' पर पोस्ट कर शिकायत की है। उन्होंने संगम नगरी में पुलिस वाले के व्यवहार से आहत होकर कड़वा अनुभव मिलने की बात भी लिखी है। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। फिलहाल, मामले की जानकारी होते ही प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस के आलाधिकारियों में भी खलबली मची है। डीसीपी नगर ने पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है। पंजाब के वरिष्ठ आईपीएस शशिकांत वर्ष 2012 में सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह परिवार के साथ बड़े हनुमान मंदिर दर्शन पूजन करने गए थे। मंदिर में अत्यधिक भीड़ देख उन्होंने अपनी उम्र अधिक होने...