देवरिया, अगस्त 8 -- कपरवार(देवरिया), हिंस। ग्राम कपरवार निवासी मधुसूदन पाठक की बुधवार की देर रात प्रयागराज में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह प्रयागराज के धूमनगंज पुलिस चौकी पर कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। उनकी मौत का समाचार मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। परिजन शव लेने के लिए प्रयागराज रवाना हो गए। मधुसूदन पाठक 50 पुत्र स्व कृष्ण चन्द पाठक प्रयागराज जनपद के धूमनगंज पुलिस चौकी पर तैनात थे। बुधवार की रात मधुसूदन ड्यूटी से घर जा रहे थे उसी समय अजात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये । ईलाज के दौरान निधन हो गया। पति के असमय निधन की खबर सुनते ही पत्नी सीमा बदहवास हो गई और रोने चिल्लाने लगी । माता सुगंधा देवी बेटे के निधन पर दहाड़े मार रोने लगी । मृतक चार बहनों के बीच एकलौता भाई थे । सभी बहनों की शादी हो चुकी है। मृतक क...