प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज के कीडगंज इलाके में मधवापुर सब्जी मंडी के पास पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। वहां एक किराए के मकान में पिछले चार महीने से यह गलत काम चल रहा था। आसपास के लोगों को जब शक हुआ तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारा। मौके से पुलिस ने रैकेट चलाने वाली महिला सरगना समेत चार युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने बताया कि यह धंधा एक किराए के कमरे में चलाया जा रहा था। पुराने अपराधी और पुलिस की कार्रवाई छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से एक बाइक, स्कूटी, दस मोबाइल फोन, करीब साढ़े पांच हजार रुपये नकद और कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट को चलाने वा...