वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 27 -- यूपी के प्रयागराज में मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन में अब 11 लाख 59 हजार 414 वोटरों का बाहर रहना तय है। विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) अभियान में लगातार प्रयास के बाद भी इतने वोटरो का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। शुक्रवार को निर्वाचन कार्यालय ने जो सूची जारी की, उसमें से 35 लाख 33 हजार 497 मतदाता ही सूची में हैं। आयोग ने शाम तक तारीख नहीं बढ़ाई। ऐसे में अब एक भी नाम जुड़ पाना मुश्किल होगा। प्रदेश में एकदम सटीक मतदाता सूची बनाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चार नवंबर से एसआईआर अभियान चलाया गया। उद्देश्य था कि वर्ष 2003 की निर्वाचन सूची में जो वोटर थे, उनका रिकॉर्ड एकत्र कर लिया जाए। साथ ही बीते 22 वर्षों में जो मतदाता बढ़े उनका भी रिकॉर्ड आयोग के पास उपलब्ध हो। अभियान के लिए पहले चार दिसंबर, फिर 12 दिसंबर और ब...