प्रयागराज, मई 31 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति ने राज्य सरकार से निर्गत दिशा निर्देशों एवं विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित मानकों के अनुपालन में प्राप्त आवेदन पत्र पर सम्यक विचारोपरांत संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 169 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया है। जिनमें सबसे अधिक 27 परीक्षा केंद्र प्रयागराज क्षेत्र में बनाए गए हैं । इसके अतिरिक्त गोरखपुर रीजन में 26, वाराणसी रीजन में 25, अयोध्या रीजन में 20, लखनऊ रीजन में 16, आजमगढ़ रीजन में 13, कानपुर रीजन में 11, आगरा रीजन में 10, झांसी रीजन में 8, मेरठ रीजन में 6, गाजियाबाद रीजन में 4 तथा बरेली रीजन में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...