प्रयागराज वार्ता, अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दो दिन पहले ईंट पत्थर से कूचकर सरेराह रविंद्र पासी उर्फ मुन्नू पासी की हत्या के मामले में पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार ने ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जबकि धूमनगंज थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिया है। इस मामले में अब अतीक अहमद गैंग के शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार अतीक अहमद के गढ़ मरियाडीह के दबंग युवकों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। युवक की हत्या के बाद जमकर बवाल हुआ था। आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए चक्काजाम और धरना प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि मंगलवार को मुंडेरा में पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल लेने के विवाद के बाद 47 वर्षीय मुन्नू पासी की हत्या कर दी गई थी। मृतक मुन्नू पासी रोडवेज मे...