कोडरमा, जनवरी 3 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 3 जनवरी से शुरू हुए मिनी कुंभ (माघ कुंभ) मेले को लेकर धनबाद रेल मंडल में सुरक्षा एवं यात्री सुविधा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यह मिनी कुंभ मेला लगभग डेढ़ महीने तक चलेगा, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और स्टेशन परिसरों में निगरानी के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। वहीं, पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार द्वारा धनबाद रेल मंडल की सुरक्षा व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। गंगा स्नान के लिए कोडरमा जंक्शन से गिरिडीह, हजारीबाग, बरही, बर...