प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- प्रयागराज। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने अब संगमनगरी में भी अपनी ऑफलाइन क्लास रूम कोचिंग की शुरुआत कर दी है। रविवार को विधिवत पूजन के साथ सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर एलन के वाइस प्रेसीडेंट पंकज अग्रवाल और यूपी एकेडमिक हेड विनोद शर्मा मौजूद रहे। यहां कक्षा आठ से 12 और 12वीं पास छात्रों के लिए आईआईटी-जेईई, नीट-यूजी और ओलंपियाड की तैयारी कराई जाएगी। शुरुआती बैच में प्रवेश लेने वाले छात्रों को पुरानी फीस पर एडमिशन का लाभ मिलेगा। साथ ही 14 दिसम्बर को होने वाली एलन एसेट परीक्षा के जरिए 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...