प्रयागराज, दिसम्बर 6 -- प्रयागराज में वोटर लिस्ट (मतदाता सूची) को अपडेट करने का काम चल रहा है। अगर आप फॉर्म भरना चाहते हैं, या यह जानना चाहते हैं कि आपने जो फॉर्म जमा किया है वह ऑनलाइन दर्ज हुआ है या नहीं, तो आप निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट [https://voters.eci.gov.in](https://voters.eci.gov.in) पर जाना होगा। यहां आप अपना फॉर्म भर सकते हैं और अपने जमा किए गए फॉर्म का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि प्रयागराज में कुल 46 लाख 92 हजार 860 मतदाता हैं। इस काम के लिए कुल 4713 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को लगाया गया है। अगर आपको कोई शिकायत है, तो आप टोल फ्री नंबर 1950 या कंट्रोल रूम नंबर 0532-2644024 पर कॉल करके अपनी बात दर्ज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...