प्रयागराज, नवम्बर 23 -- प्रयागराज में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक 2.33 लाख मतदाताओं को डिजिटाइज किया जा चुका है। प्रयागराज में 47 लाख मतदाता हैं। इस प्रकार अब तक 16 फीसदी मतदाताओं को डिजिटाइज किया जा चुका है। जिले में चलाए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को मतदाता सूची से जुड़ी 400 शिकायतें कंट्रोल रूम पहुंचीं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मतदाताओं के फॉर्म्स का वितरण और डिजिटाइजेशन के कार्यों को विभिन्न बूथों पर जाकर देखा। गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने फॉर्म भरने में मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा को दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने अशोक नगर, महर्षि बाल्मीकि इंटर कॉलेज, मुठ्ठीगंज वार्ड, तुलसीपुर एवं डीएबी इंटर कॉलेज मीरापुर समेत कई बूथों का नि...