प्रयागराज, मार्च 4 -- एयरपोर्ट परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष एवं सांसद प्रवीण सिंह पटेल से प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश उपाध्याय ने मंगलवार को उनके कार्यालय में मुलाकात की। महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट से पांच हजार से अधिक विमानों का संचालन और पांच लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही को लेकर सांसद पटेल ने एयरपोर्ट निदेशक की तारीफ की। उन्होंने एयरपोर्ट की पूरी टीम को बधाई दी कि उन्होंने 45 दिनों में दिन-रात मेहनत करके एक दिन में 100 से अधिक विमानों और 27000 यात्रियों की भीड़ को संभाला। सांसद पटेल ने प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या कम होने पर चिंता जताई और कहा कि देहरादून, चेन्नई, पुणे, कोलकाता आदि प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों का मुद्दा संसद के सत्र के दौरान उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही प्रयागराज एयरपोर्ट एडवाइज...