प्रयागराज, अगस्त 5 -- यूपी के प्रयागराज में गंगा और यमुना के जलस्तर में वृद्धि लगातार जारी है। इससे बाढ़ ने और विकराल रूप ले लिया है। सोमवार की शाम तक लगभग पांच लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हो चुकी थी। 60 हजार से अधिक लोग बेघर हुए। थोड़ी राहत की बात यह है कि बीते कुछ दिनों से जहां प्रतिदिन एक मीटर से अधिक की बढ़ोतरी हो रही थी, वहीं सोमवार को वृद्धि की रफ्तार धीमी रही, लेकिन थमी नहीं। ऐसे में फिलहाल अफसर आगे क्या स्थिति होगी इस बारे में कुछ कहने से बच रहे हैं। थमी रफ्तार को देखते हुए मंगलवार से कुछ राहत की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद अफसरों के साथ बैठक कर बाढ़ राहत के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। बाढ़ और लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प...