प्रयागराज, मई 29 -- प्रयागराज। लखनऊ की संस्था प्रयागराज में तापमान का अध्ययन करेगी। नगर निगम ने शहर के तापमान का अध्ययन व आपदा से जुड़े अन्य कामों के लिए गैर सरकारी संस्था से संपर्क किया था। संस्था की टीम शीघ्र प्रयागराज आएगी। संस्था की टीम कई साल के मई, जून और जुलाई में तापमान के आंकड़े लेगी। यही आंकड़ा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपा जाएगा। आंकड़ों के आधार पर प्राधिकरण गर्मी से बचाव को लेकर योजना बनाएगा। संस्था आंकड़े लेने के साथ मलिन बस्तियों में जाकर वहां रहने वालों को गर्मी से बचाव को लेकर जागरूक करेगी। प्रयागराज शहर के आपदा के नोडल अधिकारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि संस्था की टीम एकसाथ कई काम करेगी। टीम तापमान के साथ गर्मी में हुई मौतों के भी आंकड़े लेगी। मलिन बस्तियों में रहने वालों को जागरूक करने के अलावा वहां के घरों की छतों...