वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 20 -- प्रयागराज में पिछले चार दिनों से लागू रेलवे के इमरजेंसी प्लान के कारण शहर में कई प्रमुख मार्ग बंद कर दिए गए थे, जिससे रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जानसेनगंज से लीडर रोड और जोगीवीर से स्टेशन जाने वाले रास्ते पूरी तरह से अवरुद्ध थे। अब रेलवे का इमरजेंसी प्लान खत्म कर दिया गया है, जिसके बाद पुलिस ने इन मार्गों को फिर से खोल दिया। बुधवार सुबह रास्ते खुलते ही शहरवासियों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों और व्यापारियों को सबसे अधिक असुविधा हो रही थी, क्योंकि इन मार्गों से आवागमन बाधित होने के कारण उन्हें वैकल्पिक और लंबा रास्ता अपनाना पड़ रहा था। दरअसल, भीड़ बढ़ने पर पुलिस और रेलवे ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया था। इस प्लान के तहत जानसेनगंज चौराहे से श्रद...