प्रयागराज, अक्टूबर 15 -- नए सर्किल रेट लागू होने की सूचना से परेशान प्रयागराज के शहरियों के लिए राहत भरी खबर है। इस साल सर्किल रेट नहीं बढ़ाया जाएगा। जिला स्तर पर गठित समिति ने सर्किल रेट में 40 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन प्रयागराज के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इसे लागू करने से मना कर दिया है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जिले में चार साल पहले सर्किल रेट बढ़ाया गया था और यह प्रस्ताव बहुत अधिक बढ़ोतरी का दिया गया है, जो संभव नहीं है। समिति का यह प्रस्ताव तर्कहीन माना गया क्योंकि इससे जमीन की वास्तविक कीमतों में और अधिक बढ़ोतरी होगी तथा जिन लोगों के पास छत नहीं है, उन पर अधिक दबाव बनेगा। इस फैसले से शहरियों को बड़ी राहत मिली है। जिले की तहसीलों में एक बार फिर खरीदारी की तैयारी है। नवरात्र में भी लोगों ने जमीनें खरीदी थीं, ...