प्रयागराज, अक्टूबर 24 -- रोडवेज संविदाकर्मी रावेंद्र कुमार की दिनदहाड़े हत्या के चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस, क्राइम ब्रांच व एसओजी की सात टीमें प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में भी हाथ पैर मार रही हैं, लेकिन अब तक एक भी हत्यारोपी गिरफ्त में नहीं आया है। उधर, हत्यारोपियों को शरण देने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शरणदाता आरोपियों के करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। मुंडेरा चुंगी स्थित एक पेट्रोप पंप के सामने 21 अक्तूबर को रोडवेज के संविदा बस चालक रावेंद्र कुमार की ईंट पत्थर से हमलाकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। हंगामे, तोड़फोड़ व चक्काजाम के बाद पुलिस ने सात नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम ...