प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश के बाद प्रयागराज में भी रोहिंग्या, बांग्लादेशी और अन्य अवैध प्रवासियों की तलाश तेज हो गई है। सत्यापन सेल गठित कर पुलिस और खुफिया विभाग की संयुक्त टीमें संदिग्ध बस्तियों में जांच कर रही हैं। निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत मजदूरों से भी गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने सर्च और सत्यापन अभियान के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। इसमें पुलिस, एलआईयू व खुफिया विभाग की टीम शामिल हैं। इसके अलावा नगर निगम समेत अन्य विभागों से भी सहयोग लिया जा रहा है। शहर के करेली, खुल्दाबाद समेत कई इलाकों और रेलवे स्टेशनों के आसपास झुग्गी बस्तियों पर खास तौर पर डोर टू डोर सत्यापन किया जा रहा है। जहां लोगों से उनका आधारकार्ड व अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सूत्रो...