चंदौली, जनवरी 30 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। प्रयागराज में भगदड़ के बाद रेलवे और जिले में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने प्रयागराज जाने वाली कुम्भ स्पेशल को पीडीडीयू जंक्शन से आगे जाने पर रोक लगाने के साथ ही बिहार से आने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को उतार दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों को सर्कुलेटिंग एरिया में रूककर इंतजार करने की अपील की। इससे आवागमन घंटों ठप रहा। जबकि रेलवे ने कुम्भ स्पेशल ट्रेनों को पीडीडीयू से गया और पटना रेलखंड पर चलाया। ताकि जंक्शन पर यात्रियों का दबाव न रहे। इसमें दर्जनभर कुम्भ स्पेशल ट्रेनें शामिल रही। वहीं जिले के बिहार सहित सभी बार्डर पर वाहनों को रोक दिया गया। प्रयागराज कुम्भ स्नान के दौरान बीते मंगलवार की देर रात और बुधवार की भोर में मौनी अमावस्या क...