प्रयागराज, अगस्त 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की यह शिकायत रही है कि उन्हें बिजली का बिल समय पर नहीं मिलता, और कई बार गलत रीडिंग दर्ज कर बिल थमा दिया जाता है। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने बिलिंग व्यवस्था में अहम बदलाव का निर्णय लिया है। अब मीटर रीडिंग के दौरान मीटर रीडर के साथ एक विभागीय कर्मी भी मौजूद रहेगा, जिससे किसी भी तरह की गलत बिलिंग पर रोक लगाई जा सके। इस पूरी प्रक्रिया की मानिटरिंग डिस्कॉम मुख्यालय के कंट्रोल रूम से की जाएगी। स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में भी तेजी लाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को ऑटोमैटिक रीडिंग के जरिए सही समय पर बिल मिलेगा और गलत रीडिंग की संभावना समाप्त हो जाएगी। उपभोक्ता यूपीपीसी...