प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को जिले में एक नया मरीज कौड़िहार क्षेत्र में मिला है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह के अनुसार, जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है। इनमें से सात मरीजों का इलाज इस समय चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि कौड़िहार क्षेत्र में अब तक डेंगू के तीन मरीज मिल चुके हैं। यह संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में मिले डेंगू के मरीजों में सबसे अधिक है, जो इस इलाके में खतरे की घंटी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आस-पास पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बचाव के सभी उपाय अपनाए। विभाग की टीमें डेंगू के हॉटस्पॉट इलाकों में जागरूकता अभियान और लार्वा निरोधात्मक कार्य चला रही हैं ताकि बीमारी के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। स...