प्रयागराज, नवम्बर 5 -- प्रयागराज। बॉलीवुड के प्रख्यात निर्माता-निर्देशक तिग्मांशु धूलिया एक बार फिर प्रयागराज की कला, संस्कृति और उसकी अपनी अलग तरह की विशिष्टता पर केंद्रित बज्म-ए-विरासत का आयोजन करने जा रहे हैं। विरासत की दूसरी महफिल का आयोजन बिशप जॉनसन स्कूल के परिसर में 19 दिसंबर से शुरू होगा। तीन दिनों तक अलग-अलग सत्रों में होने वाले कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों का जमावड़ा होने जा रहा है। आयोजकों की ओर से दूसरी महफिल को भव्य बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए बज्म-ए-विरासत की वेबसाइट bazmevirasat.org पर तीस अक्तूबर को पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। दूसरी महफिल का शुभारंभ दास्तान-ए-सरफरोशी (दास्तागोई) से होगा, जिसमें हिमांशु बाजपेई, वेदांत भारद्वाज व अजय तृपान्या शामिल होंगे। इलाहाबादी लंतरानी के साथ कवि ...