आगरा, अगस्त 25 -- आगरा के टेबल-टेनिस खिलाड़ियों ने प्रयागराज में हुई प्रदेशीय समन्वय सबजूनियर टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में ताजनगरी का नाम रोशन किया है। आगरा के खिलाड़ियों ने टीम स्पर्धा बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक, बालक वर्ग में रजत पदक जीता है। इसके साथ ही व्यक्तिगत स्पर्धा में भी स्वर्ण सहित चार पदक जीते हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि प्रयागराज में हुई प्रतियोगिता में आगरा मंडल की टीम ने शिरकत की थी। इस प्रतियोगिता की टीम स्पर्धा में आगरा मंडल की बालिका टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। टीम में पहल गुप्ता, शुभी पाराशर, श्रेया गुप्ता, वेदांशी पोद्दार शामिल थीं। बालक वर्ग की टीम स्पर्धा में आगरा के बालकों ने रजत पदक जीता। टीम में सारिफ खान, आदित्य राज धामा, नितेश कुमार, भागीरथ कुमार शामिल थे। व्यक्तिगत स्...