प्रयागराज, नवम्बर 5 -- कैंट थाना क्षेत्र की एक युवती को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। शातिरों ने फोन कॉल काटने पर मुकदमा दर्ज होने की धमकी देकर पहले डराया और फिर ओटीपी भेजकर खाते से रुपये निकाल लिए। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। महोबा के अजनार के बड़ोखेरा की मूल निवासी रोशनी वर्तमान में प्रयागराज के राजापुर में रहती है। रोशनी का कोटक महिंद्रा बैंक शाखा मेडिकल चौराहे में बचत खाता हैं। इसी खाते से वह अपने मोबाइल फोन पर यूपीआई का भी इस्तेमाल करती हैं। 28 अक्टूबर को अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि तुम्हारा मोबाइल सर्विलांस पर लगा है। साथ ही रोशनी को ध्यान से सारी बात सुनने और कॉल नहीं काटने की धमकी दी। इतना सुनते ही रोशनी डर गई। फिर उसने एक लि...