प्रयागराज, अप्रैल 10 -- प्रयागराज। महाकुम्भ के बाद प्रयागराज में स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए पर्यटन विभाग ने पहल की है। विभाग की ओर से यहां के धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर भ्रमण के लिए देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को गाइड की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए मेला अवधि में प्रशिक्षित किए गए करीब एक हजार गाइडों में से करीब सौ को विभाग अपने साथ जोड़ेगा। पर्यटकों को प्रयागराज में यह सुविधा जुलाई से शुरू की जाएगी। इसके लिए विभाग ने अभी तक 35 गाइडों को चयनित किया है। जबकि बाकी का चयन एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाएगा। सभी चयनित गाइडों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें पर्यटकों के यहां आने पर गाइडों के जरिए उनसे किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा ना किया जा सके। खास बात है कि गाइडों का नाम उनका मोबाइल नंबर, घर का प...