प्रयागराज, नवम्बर 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। घूरपुर के कांटी गांव की सरिता की संदिग्ध परिस्थिति में हत्या के मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो पुलिस की प्रारंभिक जांच में हॉरर किलिंग का मामला सामने आ रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी रात में ही सरिता की पहले गला दबाने के बाद धारदार हथियार से हत्या करने की पुष्टि हुई है। वहीं एक करीबी रिश्तेदार ने भी पुलिस को काफी हद तक वारदात की जानकारी दी है। पुलिस मृतका के परिजनों से पूछताछ में जुटी है। कांटी गांव निवासी रमेश सोनकर की इकलौती बेटी सरिता का गुरुवार सुबह घर से लगभग सौ मीटर दूर चारदीवारी के पीछे झाड़ियों में रक्तरंजित शव मिला था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे घर से शौच के लिए निकलने की बात बताई थी। हालांकि पोस्टमॉर्टम र...