प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज। शहर में कामकाजी महिलाओं के लिए प्रस्तावित दो हॉस्टलों के निर्माण पर ग्रहण लग गया है। 100 और 500 बेड क्षमता के हॉस्टल के लिए चिह्नित जमीनें विवाद से घिरी हैं। निर्माण में अड़ंगा लगने के बाद अब दोनों हॉस्टल के लिए नए सिरे से जमीन की तलाश शुरू हो गई है। नगर निगम ने 100 बेड का हॉस्टल बनाने के लिए जार्जटाउन स्वीमिंग पूल के पीछे जमीन चिह्नित की थी। नजूल भूखंड के कागजात की जांच की गई तो इसपर एक ट्रस्ट का नाम सामने आया। 500 बेड के हॉस्टल के लिए पुराने शहर में चिह्नित की गई जमीन भी विवादों से घिरी मिली। एक भूखंड पर ट्रस्ट और दूसरे पर विवाद को देखते हुए नए सिरे से जमीन की तलाश शुरू की गई है। 100 बेड का हॉस्टल नगर निगम और 500 बिस्तरों का भवन निर्माण महिला कल्याण विभाग कराना चाहता है। दोनों हॉस्टल बनाने की जिम्मेदा...