प्रयागराज, अप्रैल 13 -- प्रयागराज में दलित युवक की हत्या के बाद शव जलाने की घटना पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि सत्ता का अपने लोगों को दिया प्रश्रय और अहंकार अब सरेआम हत्यारे तक करवा रहा है। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि क्या आपराधिक तत्वों के घर पर बुलडोज़र भेजा जाएगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रयागराज में एक प्रभुत्ववादी द्वारा दलित समाज के एक युवक को जिंदा जलाकर मारने का जो जघन्य अपराध हुआ है, उसने साबित कर दिया है कि सत्ता का अपने लोगों को दिया अवांछित प्रश्रय और अहंकार अब सरेआम हत्यारे तक करवा रहा है। बाबासाहेब की जयंती के पहले ऐसी घटना को अंजाम देकर कुछ शक्तिशाली लोग अपनी ताक़त का जो संदेश समाज को देना चाहते हैं, वो लोग...